अयोध्या राम मंदिर निर्माण आधारशिला राम घाट पर आज मुख्य समारोह होगा! उज्जैन -पं संदीप व्यास
रामघाट तीर्थ पुरोहित सभा एवं कार्यक्रम के संयोजक पंडित गौरव उपाध्याय धर्माधिकारी ने दिनांक 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर आधारशिला के शुभ अवसर पर उज्जैन रामघाट पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के भूमिपूजन दिवस के पावन अवसर पर भूतभावन बाबा महाकाल की नगरी अवंतिकापुरी में मोक्षदायिनी माँ शिप्रा के पावन तट पर पूज्य संतो महामंडलेश्वर चार धाम के संस्थापक स्वामी शांति स्वरूपानंद जी सरस्वती महाराज के मुख्य अतिथि एवं महाकाल जूना अखाड़ा के गादीपति महाराज विनीत गिरी महाराज के सानिध्य में तथा धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी तथा धर्म यात्रा महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कोटवानी तथा तीर्थ पुरोहित महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मनीष उपाध्याय की की उपस्थिति में भगवान श्री राम का सहस्त्रार्चन, महा आरती व कारसेवकों के सम्मान के साथ संध्या समय घाटों के मंदिरों पर दीपोत्सव का आयोजन किया जारहा हैं। समारोह की जानकारी देते हुए दिनांक-५अगस्त २०२० बुधवार
समय-प्रातः १० :30 बजे से शिप्रा तट रामघाट उज्जैन पर श्री रामघाट तीर्थपुरोहित सभा अवंतिकापुरी उज्जैन अ. भा. तीर्थपुरोहित महासंघ व धर्म यात्रा महासंघ तथा अ भा ब्राह्मण समाज तीर्थ इकाई उज्जैन के द्वारा यह संयुक्त आयोजन किया जावेगा जिसमें उपस्थित अतिथि गणों कारसेवकों एवं सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा भगवान राम के मूर्ति पर राम अर्चन यज्ञ के माध्यम से 1000 गुलाब के फूल की पखरियों अक्षत तुलसी दल बिल्वपत्र तथा मोगरा के फूलों से राम अर्चन यज्ञ कर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए कामना की जाएगी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज तीर्थ इकाई के उज्जैन अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश त्रिवेदी मराठा गौर पंडित शैलेंद्र द्विवेदी पंडित आनंद जोशी लोटा वाला पंडित योगेश हाड़ा पंडित शिव शंकर भट्ट पंडित महेंद्र उपाध्याय पंडित वीरेंद्र त्रिवेदी पंडित आशुतोष उपाध्याय पंडित सुनील व्यास आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है वर्तमान में व्याप्त महामारी से सुरक्षा की दृष्टि के अंतर्गत आयोजन में सीमित संख्या में ही सदस्यगण उपस्थित होगें भवदीय पंडित गौरव उपाध्याय धर्माधिकारी कार्यक्रम संयोजक